मकसूदाबाद निर्माणाधीन स्टैडियम का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण,जारी किए आवश्यक दिशानिर्देश!

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज नेटवर्क टीम।
कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख जी0 एवं केडीए सचिव शत्रुघ्न वैश्य ,उप जिलाधिकारी सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, तहसीलदार सदर द्वारा आज मकसूदाबाद स्थित खेलो इंडिया खेलो योजना के तहत बनाए जा रहे निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निम्न बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश भी दिए:-

1- मा0 उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में निर्माणाधीन स्टेडियम के भूमि से संबंधित प्रकरण में उप जिलाधिकारी, सदर, तहसीलदार, सदर, नायब तहसीलदार, सदर, कानपुर विकास प्राधिकारी, युवा कल्याण विभाग के अधिकारी एवं शिकायतकर्ताओ की उपस्थिति में प्रकरण का स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का समाधान किए जाने के निर्देश जारी किये।
2- मकसूदाबाद स्थित सरकारी भूमि को उप जिलाधिकारी, सदर द्वारा सरकारी खाते मे दर्ज किया गया है, उन जमीनों पर फर्जी तरीके से प्लाटिंग किये जाने के संबंध में उत्तरदायित्व निर्धारित कर संबंधित के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपार्ट दर्ज किये जाने एवं भूमाफिया घोषित किये जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।