आगामी 15 से 30 सितम्बर तक जनपद में चलेगा आयुष्मान विशेष पखवाड़ा अभियान!

वर्ष 2011 की एसईसीसी आयुष्मान सूची में शामिल, अंत्योदय कार्ड धारक, भवन एवं सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिक लाभार्थी बनवा सकेंगे कार्ड – सीएमओ डा आलोक रंजन !
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
कानपुर / लखनऊ ।
स्वास्थ्य विभाग आगामी 15 सितंबर से आयुष्मान पखवाड़ा आरंभ कर रहा है। 30 सितंबर तक चलने वाले इस विशेष आयुष्मान पखवाड़े में लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जनपद के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए आगामी 15 सितंबर से आयुष्मान पखवाड़ा आरंभ कर रही है। 30 सितंबर तक चलने वाले इस विशेष आयुष्मान पखवाड़े में लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

कानपुर सीएमओ डॉ आलोक रंजन ने दी जानकारी !
बुधवार को कानपुर नगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कल 15 सितंबर से 30 सितंबर तक विशेष आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। इस पखवाड़े के दौरान आयुष्मान भारत योजना में शामिल लाभार्थियों के कार्ड बनाए जाएंगे।

कौन कौन लाभार्थी होगें इस योजना अंतर्गत कार्ड बनवाने के पात्र !
सीएमओ डॉ आलोक रंजन ने यह भी बताया है कि इस पखवाड़े में सिर्फ उन्हीं लोगों के कार्ड बनाए जाएंगे जिनका नाम वर्ष 2011 की एसईसीसी आयुष्मान सूची में शामिल है। इसके अलावा समस्त अंत्योदय कार्ड धारक तथा भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत चयनित श्रमिक योजना के लाभार्थी है। उन्होंने बताया इन तीनों की सूची में आने वाले लाभार्थियों के ही आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे ।