उत्तर प्रदेशलखनऊ

स्टेशन पर खराब पड़े हैंड पंप,यात्रियों को हो रही परेशानी !

ग्लोबल टाइम्स7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क

कंचौसी ,सहार ब्लॉक रिपोर्टर ब्रजेश बाथम
कंचौसी रेलवे स्टेशन पर कई महीनों से खराब पड़े हैंडपंपों के कारण यात्रियों को पेयजल के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।दोनो प्लेटफार्म मैं से केबल प्लेटफार्म नंबर 2 पर इकलौता हैंडपंप है जहां गाड़ी के रुकते ही यात्रियों की भीड़ लग जाती है।बोतलों में पानी भरने की होड़ में कभी कभी यात्रियों की गाड़ी भी छूट जाती है।लेकिन यात्री भी क्या करै,जल ही जीवन है।पानी के लिए यात्रियों को कभी कभी अपनी जान जोखिम में डालकर प्लेटफार्म नंबर एक से दो पर जाना पड़ता है।यदि खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत करवा दी जाए तो यात्रियों को शायद इतना जोखिम न उठाना पड़े।कंचौसी स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि हैंडपंप मिस्त्री को सूचित कर दिया गया है,शीघ्र ही इनकी मरम्मत करवाकर पेयजल व्यवस्था ठीक की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button