बाढ़ के कारण बच्चे चर्म रोग की चपेट में।

मेडिकल कैंप लगाकर की जा रही है,चिकित्सा।
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम चकरनगर, इटावा तहसील ब्यूरो नीरज त्रिपाठी।
बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के बच्चों में चर्म रोग ने पैर पसारना शुरू कर दिया है ।बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में अब सामाजिक जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है।गांव में साफ सफाई के साथ लोग अपने आशियाना को दुरस्त करने में जुटे हुए हैं।क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर अजय विक्रम ने जानकारी देते हुए बताया बाढ़ ग्रस्त गांव में चर्म रोग खाज खुजली वायरल बुखार की 1093 मरीजों को मंगलवार को उपचार दिया गया है।
क्षेत्र में सर्वाधिक चर्म रोग यानी खाज खुजली के मरीज सामने आ रहे है जिनमें ज्यादातर संख्या बच्चों की गंदे पानी में कई दिनों तक रहने के कारण बच्चों में संक्रमण रोग फैला है । प्रतिदिन बाढ़ ग्रस्त गांव में सभी बच्चों को नियमानुसार दवाई वितरित की जा रही है।विभाग द्वारा एंटी लारवा का छिड़काव करवाया जा रहा है जिससे कि संक्रमण पर काबू पाया जा सके।ढकरा पुलिया पर पांचवें दिन आवागमन पूर्णतया बंद रहा प्रशासन ने सुरक्षा के चलते पुलिया के दोनों तरफ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर रखा है।आवागमन बंद होने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।बीमार लोगों को उपचार के लिए चंबल पार क्षेत्र के लोग ग्वालियर या भिंड मजबूरी में लेकर जा रहे हैं।पुलिया पर आवागमन ना होने से क्षेत्र के सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यालय में तैनात कर्मचारी भी अपने कार्यालय में नहीं पहुंच रहे ।
व्यापारी अश्विनी कुमार विनोद राजावत शिवा पोरवाल प्रतिदिन चकरनगर कस्बा में आवागमन करते हैं लेकिन पुलिया टूट जाने के कारण लोगों का व्यापार ठप्प हो गया है। कई दुकानदार अपनी दुकान पर भी नहीं पहुंच पा रहे हैं।पार क्षेत्र के बच्चे बड़ी संख्या में प्रतिदिन चकरनगर लखना,बकेवर शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने जाते थे,पुलिया टूट जाने की वजह से क्षेत्र के बच्चे एक सप्ताह से पढ़ाई से वंचित है। पुलिया की वजह से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई है। क्षेत्रीय लोगों ने शासन प्रशासन से अतिशीघ्र पुलिया चालू कराए जाने की मांग की है। जिससे कि क्षेत्र के एक बड़े हिस्से की आवागमन बहाल हो सके।
उप जिलाधिकारी चकरनगर मलखान सिंह ने बताया क्षेत्र के गांव में सामाजिक जीवन बहाल करने के लिए प्रशासनिक तौर पर साफ सफाई राशन वितरण बीमार पशुओं को उपचार स्वास्थ्य कैंप लगाकर बाढ़ ग्रस्त लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए नियमित उपचार बाढ़ ग्रस्त इलाके की विद्युत आपूर्ति चालू की गई है।ढकरा पुलिया का विभागीय निरीक्षण किया जा रहा है जल्द से जल्द आवागमन चालू कराए जाने का प्रयास है।कोई भी बाढ पीड़ित व्यक्ति सहायता से वंचित नहीं रहेगा।प्रत्येक गांव में नोडल अधिकारी व राजस्व टीमें भ्रमण कर पात्र लोगों को राशन पहुंचा रही है,ज्यादातर पात्र लोगों को राशन प्राप्त हो चुका है कुछ लोग रह गए हैं उनको भी राशन पहुंचाया जा रहा है।