उत्तर प्रदेशलखनऊ

लोधी समाज निर्णय लेने की शक्ति को निर्णय देने की शक्ति में एकजुट होकर बदलें- अशोक सिंह

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, प्रमुख संवाददाता नंदिनी सिंह

दिबियापुर,औरैया। वीरांगना अवंती बाई लोधी का जन्म पिछड़ा वर्ग के लोधी राजपूत समुदाय में 1831जन्म लिया था।
लोधी समाज- निर्णय लेने की शक्ति को निर्णय देने की शक्ति में बदलें यह तभी संभव है जब समाज सामूहिक रूप से निर्णय लें यह बात अशोक सिंह राजपूत क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र जिला प्रभारी कानपुर देहात ने अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई स्मारक पुस्तकालय दिबियापुर में अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी जी की 191 वी जयंती समारोह मुख्य अतिथि के रूप में कहीं ।उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि लोधी समाज में यदि सामूहिक निर्णय क्षमता उत्पन्न होगी तो लोकसभा विधानसभा टिकट मांगने वाले संभावित प्रत्याशी दिल्ली व लखनऊ से पहले लोधी समाज के संगठन की सहमति प्राप्त करेंगे। जिला प्रभारी ने व्यसन में कुरीतियों को छोड़ने की अपील करने के लिए कहा यदि दलगत राजनीति करने वाले समाज का संगठन छोड़ दें तो समाज जल्दी आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा माधव सिंह राजपूत , अमर सिंह राजपूत , अक्ल सिंह लोधी, राम किशन राजपूत आदि ने उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। बैठक में प्रमुख रूप में सत्येंद्र राजपूत , राकेश उर्फ चुन्नू गुप्ता , रवि राजपूत, बृजभान राजपूत , श्याम दास इटावा, कौशल राजपूत , अनिल राजपूत , मोहित राजपूत, अर्जुन राजपूत, विश्वनाथ राजपूत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इससे पूर्व अवंतीबाई पार्क में स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वीरांगना अवंती बाई को श्रद्धांजलि दी गई।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button