उत्तर प्रदेशलखनऊ

अमृत सरोवर पर फहराया तिरंगा,किया निरीक्षण

रसूलाबाद कानपुर देहात।
दैनिक देश मोर्चा संवाददाता

ग्लोबल टाइम्स -7
न्यूज नेटवर्क
रजनीश बाजपेयी
रसूलाबाद

विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत खंड विकास अधिकारी द्वारा अमृत सरोवर पर तिरंगा लहरा कर तालाब का निरीक्षण किया गया तथा जरूरी नहीं दिशा निर्देश दिए गए।

स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया । वहीं रसूलाबाद विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कहिंजरी खुर्द का मजरा सौंज में बने अमृत सरोवर पर खण्ड विकास अधिकारी कमलेश कुमार द्वारा झंडारोहण किया गया। राष्ट्रगान हुआ भारत माता की जय वंदे मातरम के उदघोष के बाद तालाब का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मौजूद लोगों को उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अनुरूप अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे भूजल का स्तर भी ठीक रहेगा और पशु पक्षियों को गर्मी में पानी भी मिल सकेगा।इस मौके पर एडीओ पंचायत दिनेश कुमार पांडेय, जेई डी के पाल, टी ए अशोक कुमार, ब्लाक मिशन प्रबंधक नीरज सोनकर, ग्राम प्रधान जयवीर सिंह यादव,रोजगार सेवक राजू यादव,अवधेश सिंह, शोभालाल अवस्थी , भगवान दीन अवस्थी, राम सिंह यादव , श्याम बाबू, रघुनाथ पाल, शिवराम ,जयराम, पूरनलाल, सुरेश सविता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button