शिवसेना भवन में 20 साल बाद राज ठाकरे की वापसी !

बीएमसी चुनाव से पहले बड़ा मराठी गठबंधन: उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे साथ आए !
Breaking
मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने चुनावी गठबंधन का ऐलान कर दिया है। इस मौके पर दोनों दलों ने मुंबई के विकास को लेकर संयुक्त घोषणापत्र जारी किया और कई बड़े वादे किए।
इस गठबंधन की सबसे अहम तस्वीर तब देखने को मिली, जब राज ठाकरे 20 साल के लंबे अंतराल के बाद दादर स्थित शिवसेना (यूबीटी) मुख्यालय शिवसेना भवन पहुंचे। यहां आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे और संजय राउत एक साथ मंच पर नजर आए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने भावुक अंदाज में कहा,
“20 साल बाद यहां आकर ऐसा लग रहा है जैसे मैं जेल से बाहर आया हूं, क्योंकि हर कोई मुझसे यही पूछ रहा है कि 20 साल बाद यहां आकर कैसा लग रहा है। शिवसेना भवन से मेरी बहुत पुरानी और गहरी यादें जुड़ी हैं। उन्हें बताने में कई दिन लग जाएंगे।”उन्होंने 1977 की घटना को याद करते हुए कहा कि जब शिवसेना भवन बना था, तब जनता पार्टी ने यहां जुलूस निकालकर पत्थरबाजी की थी, जिसका शिवसैनिकों ने ट्यूबलाइट फेंककर जवाब दिया था।
वहीं उद्धव ठाकरे ने गठबंधन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा,
“मुझे खुशी है कि हम एक साथ आए हैं और पूरे महाराष्ट्र को हमें साथ देखकर खुशी हो रही है। हमने अपना वचननामा जनता के चरणों में समर्पित किया है।”
बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा,
“अब लोकतंत्र नाम की चीज नहीं बची है। पहले वोट चोरी हुई, अब उम्मीदवार चोरी किए जा रहे हैं। सत्ताधारी दल के उम्मीदवारों को निर्विरोध जिताने की राक्षसी होड़ लगी हुई है।”
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूदा राजनीतिक हालात, लोकतंत्र की स्थिति और चुनावी प्रक्रिया को लेकर भी दोनों नेताओं ने सत्ताधारी दल पर जमकर निशाना साधा। बीएमसी चुनाव से पहले यह मराठी गठबंधन महाराष्ट्र की राजनीति में बड़े बदलाव का संकेत माना जा रहा है।


