बेला में 6 साल से बंद पड़ी पानी की टंकी बोर खराब होने से जलापूर्ति ठप

Breaking
जल जीवन मिशन की हर घर नल योजना यहां दिख रही फेल* 
जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 08 सितंबर 2025
बिधूना,औरैया, बेला कस्बे में जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी पिछले लगभग 6 साल से बंद पड़ी हुई है वही टंकी का बोर खराब पाए जाने के बावजूद मरम्मत के अभाव में लोगों को इस पानी की टंकी की जलापूर्ति का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे परेशान लोगों में संबंधित अधिकारियों के रवैये के प्रति नाराजगी भड़क रही है। हर घर जल योजना के तहत बेला में निर्मित पानी की टंकी से वर्ष 2019-20 में जलापूर्ति शुरू कराई गई थी लेकिन बाद में यह पानी की टंकी से जलापूर्ति तकनीकी खराबी के कारण बाधित हो गई और पिछले लगभग 6 वर्षों से लगातार जलापूर्ति बाधित है। बताया गया है कि उक्त पानी की टंकी पर कार्यरत पंप ऑपरेटर अनुराधा देवी द्वारा पिछले लगभग 2 वर्ष पूर्व संबंधित उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई थी जिस पर जांच कराई गई और पानी टंकी का बोर खराब पाया गया था किंतु जांच के बाद भी उक्त पानी की टंकी की मरम्मत के अभाव में जलापूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। जल जीवन मिशन के तहत बनी यह पानी की टंकी लोगों के लिए सफेद हाथी बनी साबित हो रही है संबंधित अधिकारियों की उदासीनता के प्रति पीड़ित लोगों में नाराजगी भड़क रही है।
 
				 
					 
					





