छात्र लेंगे सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ।

सड़क सुराक्षा माह के साथ ही दिनांक 23.01.2023 को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती का आयोजन भी धूमधाम से किया जाएगा।
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
20 जनवरी 2023
जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में दिनांक 05.01.2023 से 04.02.2023 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत ही दिनांक 23.01.2023 को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती का आयोजन भी पूर्वान्ह 11:00 बजे से कक्षा 08 से 12 तक के समस्त विद्यालयों के छात्रों एवं उच्च शिक्षा के सभी विद्यार्थियों को एक साथ मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाये जाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला स्तर पर नोडल अधिकारी के रूप में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)केशवनाथ गुप्त तथा तहसील स्तर पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को नामित किया गया है एवं ब्लाक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिनांक 23.01.2023 को जनपद में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन जिला स्तर पर तहसील व ब्लाक स्तर पर सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कार्यक्रम के दौरान बच्चों की श्रृंखला बनाये जाने के समय उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों को चिकित्सालय पर उपस्थित रहने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करने हेतु निर्देशित किया ताकि किसी प्रकार की असहज स्थिति उत्पन्न होने पर प्रभावी कार्यवाही की जा सके। उन्होनें सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को सम्बन्धित नामित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करायें तथा कार्यक्रम के पश्चात वांछित सूचना निर्धारित प्रारूप पर परिवहन आयुक्त को भेजने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।