उत्तर प्रदेशलखनऊ

सोमवारी पर शिवालयों मे जलाभिषेक हेतु उमड़ पड़ा श्रद्धालुओं की भीड़

ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
ओमप्रकाश वर्मा नगरा
GT 70035

नगरा बलिया। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक करने व दर्शन पूजन हेतु शिवालयों, देवालयों पर श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ सुबह से ही लगी रही। मनोवांछित फल प्राप्ति की इच्छा से आस्थावान पुरुष महिला युवक युवतियों ने लम्बी कतार में लगकर फल, फूल, अक्षत, विल्वपत्र, रोरी, कपूर, धतुरा, अगरबत्ती, जल, दुग्ध आदि के साथ मन्दिरों में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ को दुग्धाभिषेक कर विभिन्न चढावों चढ़ाया। इसके अतिरिक्त जिसे जो भी मिला बाबा दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचता रहा। नगर पंचायत के प्राचीन मन्दिर, बाजार मन्दिर सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों को मठ मन्दिरों कामेश्वर नाथ पाण्डेयपुर, नरहीं, मलप, ढेकवारी, कोठियां सुखिन कुटी, खाकी बाबा खनवर,इन्दासो, ताड़ी बड़ागांव, सारी सलेमपुर आदि गांवों मे भी श्रद्धालुओं ने जयकारे के साथ दुग्धाभिषेक किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button