ब्राह्मण सम्मान संघर्ष समिति ने भरी हुंकार*

Breaking
5 अक्टूबर को होगा विशाल सम्मेलन
जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 24 अगस्त 2025
औरैया 24 अगस्त 2025, जिले के रॉयल सिटी गार्डन में रविवार को ब्राह्मण सम्मान संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में जिलेभर से समाज के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के जिला संयोजक अरविंद दुबे ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के समय में समाज का हर कार्यकर्ता स्वतंत्र है और किसी भी संगठन अथवा राजनीतिक पार्टी के साथ जुड़कर कार्य कर सकता है। समिति को इस पर कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन जब भी ब्राह्मण समाज पर विपत्ति या संकट आएगा तो समाज का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने विचारों और संगठनों से ऊपर उठकर एकजुट होगा और अन्याय व उत्पीड़न के खिलाफ मजबूती से खड़ा होगा। . उन्होंने कहा कि यदि ब्राह्मण समाज के किसी भी व्यक्ति पर उत्पीड़न, षड्यंत्र या अन्याय होता है तो समाज का हर सदस्य उसका समर्थन और सहयोग करेगा। एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है और यह तभी संभव है जब हर कार्यकर्ता व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर समाज को प्राथमिकता दे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 5 अक्टूबर को जिले में विशाल ब्राह्मण समाज का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें जिले के साथ-साथ अन्य जनपदों से भी ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होंगे। समिति ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से अभी से जुट जाने की अपील की। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए और समाज की एकजुटता को समय की सबसे बड़ी जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में समाज का हर वर्ग अपने हक और सम्मान के लिए एकजुट हो रहा है, ऐसे में ब्राह्मण समाज को भी जागरूक होकर अपनी भूमिका तय करनी होगी। बैठक में श्रीकांत पाठक, राजकुमार दुबे, नीरज चौधरी, सौरभ भूषण शर्मा, रजनीश पांडे, विवेक पाठक, प्रमोद कुमार अवस्थी, गौरव तिवारी, विशाल त्रिवेदी, नितिन अवस्थी, विमल अवस्थी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। रॉयल सिटी गार्डन का पूरा परिसर समाज की एकता और उत्साह से गूंज उठा। कार्यकर्ताओं में 5 अक्टूबर को होने वाले सम्मेलन को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।