खंड विकास अधिकारी बीघापुर विनोद मणि त्रिपाठी ने छह मनरेगा कर्मियों को जारी किया कारण बताओं नोटिस

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव विकास खण्ड बीघापुर के ब्लॉक सभागार में खण्ड विकास अधिकारी बीघापुर विनोदमणि त्रिपाठी के द्वारा समस्त सचिवों,तकनीकी सहायकों,ग्राम रोजगार सेवकों की समीक्षा बैठक ली,बैठक में मनरेगा कार्यो,फेमली आईडी,nmms प्रगति,कार्ययोजना जमा करना,की समीक्षा की गयी, जिसमे शून्य प्रगति की ग्राम पंचायतों के रोजगार सेवकों व सचिवों को कड़ी फटकार लगायी व जल्द टारगेट पूरा करने के निर्देश दिये, बैठक में तकनीकी सहायक राजेशचन्द्र बाजपेयी की ग्राम पंचायतों में कार्यो की प्रगति खराब होने पर कड़ी फटकार लगाई व कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है उसके बाद सगवर ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सेवक आशीष यादव के बैठक में बार बार अनुपस्थिति होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, अरम ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक नीरज द्विवेदी, सथनीबाला खेड़ा के रोजगार सेवक कुलदीप कुमार, दुन्दपुर के ग्राम रोजगार सेवक संजय पटेल,दादामऊ के रोजगार सेवक शैलेन्द्र सिंह को भी बैठक में अनुपस्थित व कार्यो में संतोषजनक प्रगति ना होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है,नोटिस का जवाब 3 दिनों के अंदर देना है संतोषजनक उत्तर ना मिलने की दिशा में कठोर कार्यवाही की जायेगी बैठक में प्रमुख रूप से पवन मौर्य,योगेश यादव,सुप्रिया सिंह,समीर तिवारी,स्वप्निल सिंह,पल्लवी शुक्ला,प्रकाश सिंह,हिमांशु यादव, साजिद रिजवी,तकनीकी सहायकों में अजय पटेल,सुरेश बाबू,विष्णु कुमार, ग्राम रोजगार सेवकों में गोविंदशंकर,शशिकांत शुक्ला, रामजी यादव,सुरेश यादव,नरेन्द्र कुमार,प्रदीप यादव,नीतू देवी,अनीता देवी,योगेंद्र कुमार,चन्द्रिका प्रसाद,बीरेंद्र सिंह,कंप्यूटर ऑपरेटर अश्वपति गुप्ता, शैलेश चौरसिया आदि मौजूद रहे
