उत्तर प्रदेश

श्री चंद्रिका देवी इंटर कॉलेज तनगापुर  के टॉपर बच्चों को किया जाएगा सम्मानित।।

Breaking


विद्यालय के प्रबंधक रामकरन सिंह व माधव सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।।

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी



उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के श्री चंद्रिका देवी इंटर कॉलेज तनगापुर के मेधावी छात्र छात्राओं ने लहराया परचम श्री चंद्रिका देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक रामकरन सिंह व माधवेंद्र सिंह माधव तथा अध्यापक व अध्यापिकाओं के विशेष सहयोग से बच्चों की मेहनत रंग लाई विद्यालय की मेधावी छात्र सुहानी दीक्षित ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 456 अंक, 91,20 प्रतिशत हासिल कर जनपद में सातवां स्थान प्राप्त कर टॉप 10 की सूची में नाम दर्ज करने में कामयाबी हासिल किया साथी विद्यालय की उत्कृष्ट छात्र राधा देवी ने हाई स्कूल परीक्षा में 559 अंक 94.83 प्रतिशत हासिल कर जनपद में सातवें रंग प्राप्त किया एवं अंशिका साहू ने भी हाई स्कूल में 568 अंक 94.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में आठवां स्थान प्राप्त किया श्री चंद्रिका देवी इंटर कॉलेज के प्रबंध निदेशक रामकरन सिंह व माधवेंद्र सिंह माधव तथा विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाओ ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय परिवार से हरिकरन सिंह मुन्ना अवधूत ने कहा विद्यालय के टॉपर बच्चों को विद्यालय की तरफ से सम्मानित किया जाएगा।।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button