अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन कानपुर देहात का निरीक्षण किया*

Breaking
G.T.7 न्यूज नेटवर्क टीम कानपुर देहात उप्र. स्टेट हेड संपादक डा. धर्मेन्द्र गुप्ता
अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह ने निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन स्थित स्टोर रूम, आवास, बैरक, आदि का निरीक्षण किया गया। स्टोर रूम के अभिलेखों के रख-रखाव की स्थिति व अभिलेखों को चेक कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पुलिस लाइन का भ्रमण कर स्टोर रूम, आवास, बैरक, आदि की साफ-सफाई की स्थिति के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उ0प्र0 पुलिस भर्ती 2023 के जेटीसी,आरटीसी प्रशिक्षण हेतु आने वाले आरक्षियों के संबंध में की गयी व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गयी तथा शेष कमियों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे प्रशिक्षण हेतु आने वाले आरक्षियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस दौरान एसपी कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी कानपुर देहात व सीओ अकबरपुर सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहे।






