उत्तर प्रदेश

ग्राम रसूलपुर में आदि  शक्ति मां कालिका मैया मंदिर प्रांगण में चार दिवसीय मेला व जागरण का हुआ आयोजन*

Breaking


ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर में आदि शक्ति मां कालिका मैया मंदिर के प्रांगण में उत्तर प्रदेश के ख्यात प्रसिद्ध कला कारों द्वारा भगवती जागरण संपन्न हुआ आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में मौजूद रहे भक्ति मैं गीतों से खूब झूमे मां कालिका मंदिर में शीतला अष्टमी के अवसर पर चार दिवसीय मेला समापन के अंतिम दिन बुधवार रात आयोजित मां भगवती जागरण में ख्याति प्रसिद्ध कलाकारों के साथ राज राजेश्वरी जागरण मंडल कानपुर के प्रसिद्ध कलाकारों ने भक्तों का मन मोह लिया भजन गायक देवेंद्र परिहार ने पकड़ लो हाथ मैया जी तुम्हारा कुछ न बिगड़ेगा भजन गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया भगवती जागरण के बीच-बीच दिल्ली के कलाकारों ने विघ्नहर्ता राधा कृष्ण की पुष्प होली शिव तांडव मां काली आदि मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कर भक्तों का मन मोह लिया मां कालिका देवी समिति के अध्यक्ष दीपक सिंह प्रधान रसूलपुर ने आए हुए अतिथियों  को अंग वस्त्र पुष्प माला भेंट कर सम्मानित किया व अतिथि यों के प्रति आभार व्यक्त किया इस मौके पर मुख्य रूप से भगवंत नगर विधायक आशुतोष शुक्ला सुमेरपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश बाजपेई अजीत सिंह बाबी, श्री सतगुरू महाविद्यालय के प्रबंधक राहुल सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष बीघापुर प्रतिनिधि दिलीप बाजपेई, थाना अध्यक्ष बारा सगवर धर्मेंद्र नाथ मिश्रा श्याम सिंह , हुतेश मिश्रा सगवर, राम मंगल मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी पवन मौर्य,साजन ,पिंटू सिंह प्रधान संजय सिंह प्रधान वरिष्ठ पत्रकार अविनाश बाजपेई, पत्रकार कुलदीप अग्निहोत्री, पत्रकार निशा कांत दीक्षित ,पत्रकार दुर्गेश सिंह, पत्रकार आदित्य दीक्षित रोहित तिवारी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग रहे।।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button