उत्तर प्रदेश

होली अष्टमी को ख्याली दास धाम पर फाग महोत्सव में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

*जीटी 7  ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद/अछल्दा ब्यूरो रिपोर्ट। 22 मार्च 2025*
*#फफूंद,औरैया।* शनिवार को को होली अष्टमी को ख्यालीदास आश्रम पर महंत मनोहर दास जी त्यागी व महंत अर्जुन दास जी महाराज के तत्वावधान में प्रति वर्ष की भांति होलिका अष्टमी को फाग गायन का आयोजन किया जाता रहा है। जिससे क्षेत्र के अनेक गांवों के श्रद्धालु इस दिन मंदिर में ढोल-नगाड़े के साथ फाग गाते हैं। ऐसी मान्यता है कि यहां तिराहा दिबियापुर रोड फफूंद पर स्थित कस्बा फफूंद का पुराना प्राचीन प्रसिद्ध ख्यालीदास मंदिर है। यहां भक्तों की मन्नत पूरी होने पर लोग जबारे झंड़े आदि चढ़ाते हैं। क्षेत्रीय लोग इस मंदिर पर आस्था के प्रति लोग इस मंदिर में मत्था टेकने आते रहे हैं।इसी क्रम में मंदिर के महन्त ने आज होलिका अष्टमी को मंदिर में खुद ही फाग गायन गाते हुए श्रद्धालुओं को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।इस मौके पर आस पास के क्षेत्रीय ग्रामीण लोग उपस्थित रहे। तथा शाम को मंदिर पर प्रशाद वितरण के बाद लोग अपने घरों पर पहुंचे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button