उच्च प्रा.वि. बहलोलपुर में निकाली गई स्कूल चलो अभियान रैली

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
10 अप्रैल 2023
औरैया। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद एवं जिला अधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार खंड शिक्षा अधिकारी दाताराम के निर्देशन में दिनांक 10 अप्रैल 2023 दिन सोमवार को उच्च प्रा. वि. (कम्पो) बहलोलपुर संकुल अघारा, विकासखंड सहार में एसआरजी सुनील दत्त राजपूत एवं प्र.अ.दिलीप कुमार राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली को रवाना किया।
सहायक अध्यापक धर्मेश कुमार, शैलेंद्र कुमार देवांशु , श्रीवास्तव पंकज कठेरिया शिक्षामित्र अनीता राजपूत, श्रीमती नीलम देवी राजपूत श्री बलराम ने रैली में सम्मिलित सभी छात्रों को तिलक कर विद्यालय आने के लिए मोटिवेट किया गया। एसआरजी सुनील दत्त राजपूत द्वारा अवशेष छात्रों को पुस्तक वितरित भी की गई।

रैली के दौरान छात्रों द्वारा विभिन्न नारों के उद्घघोषों से बहलीलपुर की गलियां में गूंज उठ गई।जगह-जगह रुककर विद्यालय स्टाफ एवं एसआरजी द्वारा मेला बापू को मिशन शक्ति अभियान की पुस्तकें भेंट की गई एवं अभिभावकों से चर्चा की गयी। कक्षा एक में अधिक से अधिक छात्रों का नामांकन करवाने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया जिनकी उम्र 6 वर्ष हो चुकी है। निपुण लक्ष्यों के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया गया। ड्रॉपआउट बच्चों को भी विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न निःशुल्क सुविधाओं स्वादिष्ट गुणवत्तापूर्ण भोजन, पाठ्य पुस्तकें , डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में सीधे 12 सौ रुपए हस्तांतरित, अनुभवी एवं प्रशिक्षित अध्यापकों के द्वारा शिक्षण कार, दीक्षा एप रीडर लॉक एप के प्रयोग से रुचिकर कक्षा शिक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया। रसोईया राजा बेटी एवं राम बेटी भी रैली में उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार राजपूत ने कहा कि सभी बच्चे नियमित विद्यालय पढ़ने आए उनको निपुण लक्ष्य निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से प्राप्त करवा दिया जाएगा। शिक्षा मित्र नीलम देवी एवं अनिता राजपूत ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत विद्यालय में बालिकाओं को नैतिक शिक्षा एवं बालिका शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है। बच्चों को गुड टच एवं बैठक से अवगत भी कराया गया। साप्ताहिक योगा क्लास का आयोजन भी किया जाता है। इस अवसर पर एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने कहा कि सभी ग्रामीण अपने अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में अवश्य प्रवेश दिलाएं। वर्तमान में सरकारी विद्यालय किसी प्राइवेट विद्यालय से किसी भी मायने में कम नहीं है।