उत्तर प्रदेश
किसानो ने की कंचौसी मे गेंहू खरीद केंद्र खोलने की मांग*

औरैया
*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया/कानपुर देहात उप्र. विशेष संवाददाता सुरेश यादव*
औरैया कानपुर देहात सीमा से जुडे नगर कंचौसी व उसके आसपास पास ब्लाक सहार भाग्यनगर झींझक के दो दर्जन से अधिक गांव के हजारो किसानो की सुविधा के लिए कंचौसी व उसके आसपास सरकारी गेहू खरीद केंद्र खोलने की मांग किसान राम प्रकाश शिव प्रताप सुदामा प्रसाद यादव रामशंकर सियाराम रामस्वरूप कुंवर सिंह प्रधान सुनील कुमार विवेक दुबे रंजीत सिह घनश्याम कुशवाह आदि ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियो से कंचौसी नगर व असके नजदीक गेंहू खरीद केंद्र खोलने की मांग की है। कृषकों का कहना है कि केंद्र खुलने से उन्हे गेहू की उपज का उचित दाम मिलेगा और बिचौलियो से बचाव होगा भुगतान सीधे खाते मे पहुंचेगा।