बिधूना कस्बे में सजे पंडाल में सपा नगर अध्यक्ष ने की गणेश आरती

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
21 सितंबर 2023
#बिधूना,औरैया।
बिधूना कस्बे के मोहल्ला आर्यनगर में सजाए गये। पंडाल में स्थापित गणेश प्रतिमा की सपा नगर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता ने आरती कर मुल्क के अमन चैन और समृद्धि की ईश्वर से कामना की। इस मौके पर संबोधित करते हुए सपा के बिधूना नगर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता ने कहा कि विघ्नहर्ता गणेश रिद्धि-सिद्धि दायक हैं, ऐसे में सभी को गणपति बप्पा की आराधना कर जीवन धन्य बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को चाहिए कि वह आगामी समय में भी गणपति बप्पा की प्रतिमाएं स्थापित करें। वह भी तन मन धन से सहयोग करने को तैयार रहेंगे। श्री गुप्ता ने भगवान गणेश से मुल्क के अमन चैन व जनमानस की समृद्धि की भी कामना की। इस मौके पर वरुण यादव, अभिषेक यादव, छोटेलाल सविता, विशाल कुमार, वतन, अंशु, अंकित कुमार, सुरेंद्र सिंह चौहान, सौरभ, केतन कुमार, जैकी चौहान, रिंकू, पूर्व सभासद लालजी गुप्ता, दादा ज्ञान सिंह यादव, राजेश प्रताप सिंह यादव, ध्यान सिंह यादव, राकेश यादव, डॉ शिवकुमार तिवारी आदि प्रमुख लोगों के साथ ही बडी संख्या में श्रद्धालु आरती में शामिल थे।






