उत्तर प्रदेश

प्रसव के बाद महिला की व अज्ञात कारणों से युवक की हुई मौत

                                                 पुलिस ने मृतक युवक का शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा*                                               *जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 08 मार्च 2025*                                                 *#औरैया।*  शहर के  मोहल्ला बनारसीदास में शनिवार की दोपहर एक युवक का शव संदिग्ध हालत में  मोहल्ला में ही पड़ा मिला। जानकारी होने पर परिजन उसे स्थानीय जिला अस्पताल ले आयें जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक युवक का शव  पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदनगृह भेज दिया। दूसरी घटना में शनिवार की सुबह कालपी जालौन निवासी एक महिला की प्रसव के बाद उसके घर पर ही हालत बिगड़ गयी।जानकारी होने पर परिजन उसे औरैया के स्थानीय जिला अस्पताल में ले आये, जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि महिला को प्रसव होने के बाद महिला के नवजात शिशु में भी दम तोड़ दिया था।                                                    .शहर के मोहल्ला बनारसीदास पूर्वी नेहरू इंटर कॉलेज के सामने गली में एक 45 वर्षीय युवक जीवालाल पुत्र स्व० राधे किशन शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे मोहाल में ही नेहरू इंटर कॉलेज के सामने जाने वाली गली में मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। जानकारी होने पर परिजन युवक को निजी साधन से स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आयें और भर्ती कराया। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की प्राथमिक सूचना कोतवाली पुलिस को भेजी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक की मौत कारण जानने के लिए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। परिजनों के अनुसार मृतक युवक कच्ची शराब पीने का लती था। इसके साथ ही घरवालों ने बताया कि  मृतक युवक की तीन संतानों में दो बेटियां जो बड़ी है तथा एक पुत्र जो सबसे छोटा है वह 15 वर्ष का है। मृतक युवक के परिवार में अब कोई कमाने वाला नहीं है। इसी के कारण परिवार के सामने भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है।                                                    .इसी तरह से दूसरी घटना में जनपद जालौन थाना व कस्बा कालपी निवासी रिचा तिवारी छत्तीस वर्ष पत्नी शिववीर तिवारी जिनका मायका औरैया में है। युवती के पिता अरविंद तिवारी नगर पालिका औरैया में कार्यरत है। करीब 3 दिन पूर्व महिला ने कानपुर में ही एक नवजात शिशु को जन्म दिया था। प्रसव होने के बाद नवजात शिशु की मौत हो गई थी। महिला को परिजन अपने घर कालपी ले गयें। महिला की शनिवार सुबह अचानक हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिजन महिला को निजी साधन से स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया ले आए और भर्ती कराया। अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला को जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत हार्ट अटैक होने के चलते बताई जा रही है। घटना की जानकारी होने पर महिला के मायके वाले भी अस्पताल पहुंच गयें थें।

Global Times 7

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button