उत्तर प्रदेश

मिशन समाधान के क्रम में टीमों द्वारा चलाया गया कब्जा मुक्त अभियान         

                               *जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 6 मार्च 2025*                                          *#औरैया।*  आज 06 मार्च गुरुवार को मिशन समाधान के तहत तहसीलों द्वारा गठित राजस्व व पुलिस की टीमों द्वारा पुराने एवं सरकारी भूमि, खाद के गड्ढे , चकरोड, बंजर भूमि , नाली/कूल, तालाब,चकमार्ग आदि के सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटवाने तथा ग्रामीणों के आपसी विवादों को नपती कराते हुए नियमानुसार पारदर्शिता के साथ निस्तारण किया गया।
        इस दौरान तहसील औरैया के ग्राम सरसई मुस्तकिल, लुहियापुर, शहबदिया, कस्बा खानपुर, पैगम्बर पुर, खरका, नरोत्तमपुर, रामपुर रामसहाय, मिहौली, नसीराबाद, भासौन, गौरी गंगाप्रसाद, नौली, ककोर बुजुर्ग ,रूरूआ फफूंद , सेहुद, नगला पाठक, सल्हापुर, ताहरपुर, गोपालपुर में वर्षों पुराने कुल 29 मामलों को मिशन समाधान के अन्तर्गत राजस्व व पुलिस ने चकमार्ग, नाली/कूल, तालाब, खेल का मैदान व बंजर भूमि आदि की पैमाइश कर निशान देही कराते हुए अवैध कब्जा हटवाया गया। इसके साथ-साथ आपसी विवादित मामलों का भी निस्तारण किया गया। इसी क्रम में  तहसील अजीतमल के  ग्राम जगतपुर, मलंगवा, अयाना,मौहारी, अमावता, बाबरपुर, फूलपुर, अलीपुर, अटसू, सेंगनपुटठा, हालेपुर, कैथोली , रामपुर, असेवा, भौतापुर में वर्षों पुराने सहित कुल 27 मामलों को मिशन समाधान के अन्तर्गत राजस्व एवं पुलिस ने चकरोड, चकमार्ग, तालाब , पट्टा, पानी निकासी व बंजर भूमि आदि को आपसी सहमति के आधार पर पैमाइश कर कब्जा मुक्त कराने के साथ-साथ आपसी भूमि विवादित मामलों का भी निस्तारण किया गया।  इस दौरान तहसील बिधूना के ग्राम  रठगॉव, भौराजपुर, वंशी, गुनौली, बीसरमऊ, सुरजनपुर, वैसौली देहात,  पिपरौली शिंव, बलीदादपुर, बल्लपुर राजपुर, रामपुर खास, रघुनाथपुर, ऐरवटिकटा, बरियारेमऊ, अघार, विझाई, नगला अधियारी में वर्षों पुराने कुल 54 मामलों को मिशन समाधान के अन्तर्गत राजस्व व पुलिस की टीमों ने आवासीय पट्टों, चकमार्ग, चकरोड, बंजर भूमि , नाली/कूल, बंजर भूमि आदि के विभिन्न मामलों को चिन्हित /पैमाइश कराते हुए कब्जा मुक्त कराने के साथ-साथ आपसी विवादित मामलों का भी निस्तारण किया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button