उत्तर प्रदेश

नरायनपुर में मानक विहीन गली निर्माण पर उठे सवाल, स्थानीय लोगों ने जताया विरोध

औरैया


*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 22 फरवरी 2025*
*#औरैया।*  नगर पालिका द्वारा मोहल्ला नरायनपुर में कराए जा रहे गली निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय नागरिकों में रोष व्याप्त है। अधूरे और निम्न गुणवत्ता वाले निर्माण को देखते हुए लोगों ने नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। सड़क अभी पूरी तरह बनी भी नहीं थी कि नालियां टूटने लगीं, जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश फैल गया।स्थानीय निवासी अशोक रेजा, सतीश पोरवाल, मुन्ना पांडे, बिगुल पोरवाल, शिकुमार रेजा, डॉक्टर बंगाली, प्रमोद गुप्ता, संजीव रेजा, पप्पू सेठ आदि ने विरोध दर्ज कराते हुए जिलाधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
     क्षेत्रवासियों का आरोप है कि निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएं बरती जा रही हैं। सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे सड़क बनने से पहले ही टूटने लगी है। इसके अलावा, जल निकासी के लिए बनाई जा रही नालियां भी मानकों के अनुरूप नहीं हैं, जिसके चलते वह कमजोर होकर क्षतिग्रस्त हो रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार और नगर पालिका के अधिकारियों की मिलीभगत से गुणवत्ताहीन निर्माण किया जा रहा है, जिससे जनता को लंबे समय तक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। मोहल्ले के नागरिकों ने एकजुट होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने की तैयारी की है। उन्होंने मांग की है कि संबंधित अधिकारियों को मौके पर भेजकर निर्माण कार्य की जांच कराई जाए और दोषी पाए जाने पर ठेकेदार एवं जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।इस मामले में जब नगर पालिका के संबंधित अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या दोषियों पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं। फिलहाल, स्थानीय लोगों का विरोध जारी है और वे न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button