उत्तर प्रदेश
निरोगी काया ही मानव की अमूल निधि-डॉ अशोक शर्मा

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 02 जनवरी 2025*
*#अजीतमल,औरैया।* बालाजी सेवा संस्थान हैदरपुर में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरन डॉ अशोक शर्मा ने कहा निरोगी काया ही मनुष्य की अमूल निधि है। श्री शर्मा ने बताया कि बढ़ता बजन मानव जीवन के लिए हानिकारक है। इससे हार्ट, थाइराइड, ब्लड प्रेशर जैसी तमाम बीमारियां जन्म लेती हैं। जिनका बचाव करना बेहद जरूरी है। इस दौरान उमा देवी, सीताराम, आनन्द, विजय पाल, नीरज, विपिन सहित एक दर्जन मरीजो ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस मौके पर उत्तम मिश्रा ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर ही व्यक्ति की अमूल्य निधि है। उनके साथ आये हरिओम शर्मा ने सभी मरीजो का पर्चा के मुताबिक दवा व बचाव के उपाय भी बताए। औरैया से रानी दीक्षित व संजय दीक्षित सहित कई लोग मौजूद रहें।