रोड़ पर पड़ा मिला मरा हुआ भेड़िया
ग्रामीणों ने मृत भेड़िया को देखर वन विभाग कर्मियों को दी सूचना
*जीटी-7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट। 07 नवंबर 2024*
*#फफूँद,औरैया।* फफूँद औरैया रोड़ पर नदी के पुल के करीब एक मृत भेड़िया रोड़ के किनारे पड़ा था।जंगली जानवर को मरा हुआ देख ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मियों को सूचना दी। गुरुवार की सुबह औरैया फफूँद रोड़ पर सेंगर नदी के पुल से कुछ पहले फफूँद की ओर ग्रामीणों ने रोड़ पर एक मरा हुआ भेड़िया पड़ा देखा, ग्रामीणों ने उसको सड़क के किनारे कर वन विभाग कर्मियों को सूचना दी। ग्राम पंचायत शेरपुर सरैया के पूर्व प्रधान शिव दत्त यादव ने बतया कि हो सकता है रात के समय किसी वाहन से जानवर का एक्सीडेंट हो गया हो। उन्होंने यह भी बताया कि गांव के कुछ लोगों ने बताया कि यह भेड़िया नही चरखा जानवर है। क्षेत्र मे लोग इस जानवर को चरखा के नाम से जानते है, कभी कभी इस स्थान वाहनो से जंगली जानवर मर जाते हैं। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मी मरे हुए जानवर को उठाकर ले गये।अजीतमल रेंज के रेंजर आर के सिंह ने बताया कि एक भेड़िया के मरे पड़े होने की सूचना मिली थी, वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया है, पोष्टमार्टम होने के बाद मृत्यु का सही कारण पता चलेगा।