जिलाधिकारी के आदेश पर चलाया गया मिशन समाधान अभियान*

*- अवैध कब्जा करने वाले लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया* *जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 23 अक्टूबर 2024* *#औरैया।* विकासखंड व कोतवाली औरैया क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैतापुर क्षेत्र के लेखपाल ने कुछ ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी के आदेश पर मिशन समाधान चलाया। सरकारी जगह पर कब्जा किए जाने को लेकर कोतवाली में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिस पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। राजस्व विभाग द्वारा ग्राम पंचायत में अवैध निर्माण का चिन्हांकन किया गया है। आगे कब्जा हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही जुर्माना वसूलने की कार्रवाई होगी। .विकासखंड औरैया क्षेत्र ग्राम पंचायत जैतापुर के लेखपाल नीलेश कुमार ने जिला अधिकारी के आदेश पर मिशन समाधान के तहत ग्राम पंचायत की अवैध जगह पर कब्जा करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ग्राम जैतपुर की गाटा संख्या 198 बंजर पर श्याम किशोर पुत्र नाथूराम द्वारा मंदिर व चाहरदिवारी बनाकर स्थाई कब्जा किए हुए हैं। जिसकी पैमाइश कर चिन्हांकन कर दिया गया है। तथा गाटा संख्या 311 खाद के गड्ढे पर राधे मोहन पुत्र गंगा प्रसाद द्वारा पक्का निर्माण कर स्थाई कब्जा किए हुए हैं। तथा धर्मेंद्र कुमार पुत्र शिव शर्मा द्वारा भी पक्का निर्माण कार्यकर अवैध कब्जा किए हुए हैं। गाटा संख्या 308 खेल के मैदान पर गांव के ही आशुतोष पुत्र उर्वीधर द्वारा पक्का निर्माणकार्य कर कब्जाकर लिया गया है। जिसकी मौके पर पैमाइश कर चिन्हांकन कर दिया गया है। गाटा संख्या 194 तालाब पर राधा मोहन पुत्र गंगा प्रसाद व अजय कुमार पुत्र चंद्र दत्त, प्रदीप कुमार पुत्र सोनेलाल, दलबीर सिंह पुत्र बलबीर सिंह व राजवीर सिंह पुत्र दलबीर सिंह के द्वारा शौचालय बनाकर तालाब के किनारे कब्जा किए हुए हैं। जिसकी पैमाइश कर चिंहाकन कर दिया गया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत की मजरा मिर्जापुर बेरमशाह में रूबी देवी पत्नी बृजलाल, बृजलाल पुत्र मोहन सरकारी भूमि एवं कुएं पर अवैध कब्जा किए हुए हैं। जिसकी पैमाइश का निशान देही कर दी गई है।उपरोक्त लोगों के विरुद्ध धारा 2/3 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 के तहत अभियोग पंजीकृत करने की गुहार लगाई गई है। उपरोक्त नामजद लोगों के खिलाफ मामले का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।चलायें गये अभियान के मौके पर एसडीएम औरैया ने कहा कि सभी के अवैध कब्जे हटाए जाएंगे और जुर्माना वसूला जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान आशुतोष यादव, लेखपाल नीलेश कुमार, नायब तहसीलदार और राजस्व कर्मियों सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहा। मौके पर सीमांकन कर निशान देही करते राजस्व कर्मी और पुलिस प्रशासन रहा।