शुभम शुक्ला की अध्यक्षता में लेखपाल संघ का चुनाव हुआ संपन्न

सभी सदस्यों का आपसी सहमति से हुआ निर्विरोध चयन
*ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क 0006*
*राकेश कुमार मिश्रा*
*उपजिला संवाददाता*
*15 अक्टूबर 2024*
शिवली, कानपुर देहात |
मैथा तहसील के अन्तर्गत सात पदों लेखपाल संघ का चुनाव निर्विरोध रूप से संपादित हुआ जिसमे सात पदों पर पदाधिकारी आपसी सहमति से निर्विरोध घोषित किये गए, निर्विरोध घोषित हुए पदाधिकारियों का उपस्थित लेखपालों द्वारा फूलों की मालाएं पहनाकर स्वागत करते हुए बधाई दी गई | मंगलवार को तहसील मैथा सभागार कक्ष में चुनाव अधिकारी शुभम शुक्ला की अध्यक्षता में चुनाव की प्रक्रिया का संचालन किया गया जिसमें समिति के सदस्यों ने पूर्ण रूप से आपसी सहमति के साथ अध्यक्ष पद के लिए उत्कर्ष त्रिपाठी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी , कनिष्ठ उपाध्यक्ष मोहित कन्नौजिया , मंत्री हर्षित त्रिपाठी , संगठन मंत्री राजीव कुमार पांडे , कोषाध्यक्ष आशीष कुमार तथा ऑडिटर व लेखापरीक्षक अंकित कुमार पाल को निर्विरोध घोषित किया गया | चुनाव संपन्न होने के उपरांत निर्विरोध घोषित हुए पदाधिकारियों का लेखपाल संघ के सदस्यों द्वारा फूलों की माला पहनाकर कर सम्मानित करते हुए बधाई दी गई , इस अवसर पर प्रमुख रूप से नितिन बाजपेई , अटल त्रिपाठी , कामता प्रसाद मिश्रा , धर्मेंद्र कुमार , राजनारायण , सर्वेश कुमार , अवधेश गुप्ता , सुजीत सिंह , राजन सिंह , सर्वेश कुमार , अनीता , अर्पित रिचा , कल्पना सिंह , अंकित , शिवाकांत , नंदलाल , दिलीप आदि लेखपाल बंधु उपस्थित रहकर अपना अपना सहयोग प्रदान किया |