विकास खण्ड मैथा में गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रम

*ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क 0006*
*राकेश कुमार मिश्रा*
*उपजिला संवाददाता*
शिवली, कानपुर देहात | बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर मैथा विकासखंड में खंड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी की अगुवाई में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया |आयोजित कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी सहित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, एडीओ आईएसबी ने महापुरुषों के छाया चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला तथा पौधा रोपण करने के साथ स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत श्रमदान किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | विदित हो कि शासन की ओर दो अक्टूबर को गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस को स्वच्छता सेवा के रूप में मनाने के लिए निर्देश दिए गए थे जिसको लेकर शासन स्तर से गाइडलाइन जारी की गई थी | शासन के निर्देश पर बुधवार को मैंथा विकासखंड कार्यालय में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया, मैथा ब्लाक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी ने दोनों महापुरुषों के छाया चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की यहां स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन कर देश के महानायकों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालने का प्रयास किया | इस अवसर खण्ड विकास अधिकारी ने दोनों महापुरुषों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अपने जीवन में प्रेरणा के रूप में अपनाने की अपील की, मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने स्वच्छता के घटकों और इस संस्कार को अपनाने की अपील करते हुए गंदगी से फैलने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों और उनसे बचाव के विषय में विस्तार से जानकारी दी | कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न लाभार्थियों व बेहतर काम करने वाले ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह बैठकर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैंथा प्रभारी सिद्धार्थ पाठक, ए.डी.ओ. आईएसबी संजय मिश्रा, ग्राम सचिव विपिन त्रिपाठी, दिनेश सोनकर, अवधेश पटेल, प्रमिला अग्निहोत्री, दीप्ति कुशवाहा, संतोष कुमार पाल ,अमित यादव ,अनिल यादव, अक्षय कुमार सहित सभी ग्राम सचिव मौजूद रहे जबकि ग्राम प्रधानों में संजय सिंह, जनार्दन सिंह, मुकेश राठौर ,अखिलेश कुमार सहित ब्लाक क्षेत्र के कई ग्राम प्रधानों ने आयोजित कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई |