सभासद शब्बीर कुरैशी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
*स्वच्छता ही सेवा के राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत वार्ड जुबैरी में चला सफाई अभियान*
*जीटी-7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट। 01 अक्टूबर 2024*
*#फफूँद,औरैया।* स्वच्छता ही सेवा के राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत फफूँद के वार्ड जुबैरी में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें वार्ड के सभासद शब्बीर कुरैशी ने लोगों को को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और स्वच्छता शपथ दिलाई।
मंगलवार को नगर पंचायत के वार्ड जुबैरी के सभासद शब्बीर ने उत्तर प्रदेश के नगरीय निकायों में स्वच्छता ही सेवा के राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत वार्ड में कई जगह स्वच्छता अभियान चलवाया और लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने लोगों से कहा कि वार्ड वासी अपने अपने घरों का कूड़ा कूड़ेदान में डाले और अपने आस पास गन्दगी न फैलने दें।उन्होने प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग से उत्पन्न बीमारियों के वारे में भी जागरूक किया। इस मौके पर समाजसेवी अफजल अंसारी, जमीर कुरैशी, लकी अली,मुन्ना राईन, अब्दुल राईन,रफीक कुरैशी,नगर पंचायत कर्मी मुनब्बर खान सहित आदि लोग मौजूद रहें।