*कंचौसी दिबियापुर कैनाल रोड पर ध्वस्त मकानो का पडा मलवा राहगीरो के लिए बना मुसीबत*
*बरसात के मौसम मे वाहन फिसलने से हो रही दुर्घटनाएं*
*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र, विशेष संवाददाता सुरेश यादव*
कंचौसी दिबियापुर 10 किलोमीटर लम्बे कैनाल पटरी रोड पर बिझाई नहर पुल दिबियापुर के बीच लम्बे हिस्से मे पिछले माह दिबियापुर नहर पुल के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत निकला ईट पत्थर का टूटा मलवा रोड के किनारे पडा होने से आने जाने वालो के लिए खतरा बना हुआ है। जो बरसात के इस मौसम मे आने जाने वाले छोटे बडे वाहनों, उस पर राहगीरो को फिसलने को दावत दे रहा है, जो बरसाती पानी के साथ मार्ग के काफी अंदर तक पहुंच गया है जिससे चौबीस घंटे चलने वाले इस रोड पर रपट कर लोग चुटहिल हो रहे है। इसी तरह की एक घटना का शिकार कंचौसी रेलवे क्रासिंग निवासी डाक्टर राजेन्द्र प्रजापति के जवान लडका बाइक से शाम को दिबियापुर से लौटते समय दुर्घटना ग्रस्त हो गया था। जिसकी घटनास्थल पर जान चली गई थी। कैनाल व पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियो को ध्यान देकर सड़क पर फैले इस तरह के मलवा को हटवाकर मार्ग साफ करने की आवश्यकता है।