शिक्षा

हॉकी के नामचीन खिलाडी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर हुआ खेलों का आयोजन

उत्तर प्रदेश

*हॉकी के नामचीन खिलाडी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर हुआ खेलों का आयोजन
*जीटी-7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट। 29 अगस्त 2024*
*#फफूँद,औरैया।* गुरुवार को नगर के एक्सिस स्कूल मे मेजर ध्यानचंद की 119वीं जयंती पर खेलों का आयोजन किया गया। इलाहाबाद में जन्मे ध्यानचंद की जयंती पर हर साल देश में 29 अगस्त को खेल दिवस मनाया जाता है। .विद्यालय प्रधानाचार्य गुरमीत ने बताया की पहली बार 2012 में उत्सव के दिनों की सूची में शामिल किया गया था। इस दिन कई राज्यों में शारीरिक गतिविधियों और खेलों के महत्व को लेकर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से कई खेल प्रतियोगिताएं और सेमिनार आयोजित किए जाते हैं। इस दिन का उपयोग विभिन्न खेल योजनाओं को शुरू करने के लिए एक मंच के रूप में भी उपयोग किया जाता है। एक्सिस स्कूल में हुए खेलों में कक्षा 9 व 10 की संयुक्त् बालिका टीम ने कबड्डी में विजय प्राप्त की जिसमे कप्तान मानसी पोरवाल, खुशी, शालिनी, परी राजपूत, अनुकृति, दीपांशी व तान्या आदि को प्रिंसिपल गुरमीत द्वारा पुरस्कृत किया गया। बालकों में कप्तान अभिषेक पाल, अक्षरांश, आर्यन राठौर, अमन पाल, सुंदरम, आर्यन तिवारी आदि को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शिवम् त्रिपाठी, रेखा , सुदीप आदि रहे।
Global Times 7

Related Articles

Back to top button