समरथ पाल के गांव पहुंचने पर सपाइयों ने किया स्वागत

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र. उप जिला संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव समरथ पाल को झांसी और बुंदेलखंड मंडल प्रभारी बनाए जाने पर पहलीबार ग्रह जनपद के आघर गांव पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।
समाजवादी पार्टी की पीडीए विचारधारा को आगे बढ़ाने और अपने समाज के लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर क्षेत्र के आधार गांव के निवासी और पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता समरथ पाल को हाल ही में चित्रकूट मंडल का प्रभारी बनाया गया है।प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार गांव पहुंचने पर प्रधान अनमोल यादव,इंटर कॉलेज के प्रबंधक सिपाही लाल यादव,प्रताप सिंह,मनोज यादव, रोशनलाल, पुष्पेन्द्र यादव,बदन सिंह पाल, आसन अली,नरेश दिवाकर, बसंत शर्मा, शुशील,कदम सिंह पाल, रवि,आदि तमाम लोगों ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।