उत्तर प्रदेश

कोतवाली शिवली में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक

आपसी सद्भाव के साथ मनाएं सभी पर्व, सुरक्षा के लिए तैयार रहेगी पुलिस

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्रा
उपजिला संवाददाता
04 जुलाई 2024 शिवली कानपुर देहात,

आगामी मोहर्रम एवं सावन महीने के सोमवार को निकलने वाली कावड़ यात्रा को लेकर बुधवार को शिवली कोतवाली में उपजिलाधिकारी मैथा जितेंद्र कटियार की अध्यक्षता में क्षेत्र के संभ्रांत जनों के बीच शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील करते हुए लोगों की समस्याएं सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए | मुस्लिम धर्म के इबादत के पर्व मुहर्रम पर ताजिया जुलूस को लेकर शिवली कोतवाली में पीस कमेटी का आयोजन किया गया बैठक में क्षेत्र में रखे जाने वाले ताजिया एवं उनके जुलूस को लेकर चर्चा की गई, ताजियादारों ने शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकालने की बात कही लेकिन अति संवेदनशील स्थल रैपालपुर एवं मरहमताबाद गाँव में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए | इस दौरान ताजियादारों ने कस्बे में कई जगह जुलूस के दौरान खुले नंगे तारों से हादसे की आशंका व्यक्त की जिसके लिए मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने जुलूस के दौरान आपूर्ति बंद किए जाने का आश्वासन दिया वहीँ मरहमताबाद के ताजियादारों ने मस्जिद के पास जल भराव होने की शिकायत की जिस पर एसडीएम ने खंड विकास अधिकारी को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए | एसडीएम ने सभी लोगों से कहा कि मोहर्रम का पर्व परंपरागत तरीके से मनाएं, किसी भी विवादित स्थल पर मांसाहार का वितरण न किया जाए और शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकाला जाए, किसी भी स्थिति में परंपरागत व्यवस्था को छोड़कर नई व्यवस्था लागू करने का प्रयास न करें ,उन्होंने कहा कि त्यौहार को त्योहारों की तरह मनाएं जिससे अमन चैन व शांति कायम रहे इसी के साथ उन्होंने सावन मास में सोमवार को निकलने वाली कावड़ यात्रा को लेकर भी चर्चा की, मौके पर मौजूद वतनराज अग्निहोत्री ने अवगत कराया कि सावन के महीने में प्रत्येक सोमवार को शिवली कस्बे के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जागेश्वर मंदिर और रसूलाबाद के धर्मगढ़ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, रविवार को ही कावड़ यात्री कावड़ लेकर बिठूर अथवा खेरेश्वर धाम जाते हैं और सोमवार की सुबह 4 बजे से ही यात्री शिवालयों में पहुंचकर जलाभिषेक करने लगते हैं | उन्होंने बताया कि रोड पर भी यात्रियों का आवागमन रहता है ऐसे में वाहनों से हादसे की आशंका बनी रहती है इस पर एसडीएम ने क्षेत्र के प्रमुख शिवालयों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात करने के साथ ही शिवली से रसूलाबाद सीमा तक पुलिस पेट्रोलिंग कराए जाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा की कावड़ यात्रा के लिए जगह-जगह लगने वाले स्टॉल पर भी निगाह रखे जिन्हें सड़क से लगभग 50 मीटर दूर हटकर लगाने के लिए कहें | कोतवाली प्रभारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी त्योहारों पर अशांति फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी , सुरक्षा के लिए दिन और रात में अलग-अलग पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए शिवली पुलिस तैयार है | बैठक में इरफान अहमद ,नूर मोहम्मद ,जाकिर अली, मोहम्मद शमी, मोहम्मद हनीफ, वतन राज अग्निहोत्री, रामनारायण कठेरिया सहित काफी संख्या में लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराई |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button