कंचौसी में मालगाड़ी के चपेट में आने से बुजर्ग की मौत
कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी 20 मिनट तक कंचौसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया, उप जिला संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।
दिल्ली हावड़ा रेल रूट के कंचौसी रेलवे स्टेशन के समीप से निकले रेलवे फ्रंट कोरिडोर (डीएफसी) रेल रूट पर इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की ट्रेन चपेट में आने से रविवार सुबह लगभग 11 बजे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को कंचौसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर लाया गया , एम्बुलेंस की मदद से घायल को सौ सैया अस्पताल चिचौली भेजा गया। रास्ते में बुजुर्ग की मौत हो गई। रविवार को आनंद सिंह उम्र 62 वर्ष पुत्र बिरेन्द्र सिंह निवासी भेसोल औरैया अपनी बहन निवासी अशोक सम्राट नगर कंचौसी नगर पंचायत कानपुर देहात उमा देवी पत्नी राकेश सिंह से मिलने गए थे। कंचौसी रेलवे स्टेशन पर निकले रेलवे फ्रंट कोरिडोर के ट्रैक को पार कर रहे थे जब तक कुछ समझ पाते तब तक ट्रेन की चपेट में आ गया। टक्कर से वह उछलकर दूर जा गिरा।आसपास काम कर रहे लोगों ने घायल को उठाकर प्लेटफार्म नंबर 2 पर लिटाया।सिर पर गंभीर चोट के कारण उपचार के लिए इलाज के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया। उसकी मौत पर परिजनों और रिश्तेदारों में चीख पुकार मच गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक कंचौसी गांव स्थित भोले नाथ के मंदिर पर पुजारी थे। मृतक मंदिर जा रहा था।कंचौसी गांव जाते समय कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के चपेट मे आ गए।मालगाड़ी क़रीब 20 मिनट तक रेलवे स्टेशन और क्रासिंग के बीच खड़ी रही। इस संबंध में चौकी इंचार्ज कंचौसी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।