लखनऊ

हर घर जल मिशन योजना हो रही है उपेक्षा की शिकार

खोदी गयीं सड़कें गावों को बना रही हैं नर्क

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
उपजिला संवाददाता
03 मई 2024
# शिवली
कानपुर देहात, प्रत्येक नागरिक को पीने के लिए शुद्ध जल उपलब्ध कराने हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही हर घर जल मिशन योजना जिम्मेदार लोगों की उदासीनता एवं लापरवाही से दम तोड़ती नजर आ रही है | कहीं तो अधूरी टंकी का निर्माण तो कहीं घरों के किए गए कनेक्शन में टोंटी ही नहीं लगी है और जल की सप्लाई शुरू कर दी गई जिससे पाइप से निकलकर बहने वाला पानी खुदी पडी सड़कों में बह रहा है जिससे ग्रामीणों सहित अन्य लोगों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे सरकार द्वारा संचालित यह महत्वाकांक्षी योजना लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती हुई दिखाई पड़ रही है | बर्तमान में कानपुर देहात के विकास खण्ड मैथा के अधिकतर ग्राम पंचायतों में सरकार द्वारा चलाई गई अतिमहत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत हर घर को जल उपलब्ध कराने हेतु हर घर जल मिशन योजना चलाई जा रही है जो लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है जहां ठेकेदारों की मनमानी के चलते गांवों में हर घर में जल पहुंचाने के लिए पाइप लाइन डाल कर सड़कों एवं खड़ंजों खोद डाला गया है वहीं द्वार द्वार पानी पहुंचने के लिए लगाए गए नलों में अधिकांशतः टोंटी ही नहीं लगाई गई है और जल सप्लाई शुरू कर दी गई है जिससे गलियों में पानी भरने से लोगों को निकलने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है आने जाने वाले छोटे वाहनों से लोग गिरकर चोटहिल हो रहे हैं | क्षेत्र के भोला निवादा, सिंहपुर शिवली,करोम,कैलई, रावतपुर,रास्तपुर सहित दर्जनों गांवों में आधे अधूरे पड़े काम को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है, जहां सरकार ने ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर हर घर जल मिशन योजना से लाभान्वित करने के लिए गांव गांव टंकियों का निर्माण करवाया लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता तथा उपेक्षा के चलते यह योजना धरातल पर फलीभूत होती नजर नहीं आ रही है वहीं ठेकेदारों ने आधा अधूरा कार्य करते हुए गांवों को नर्क जैसा बना दिया है |

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button