डीएम ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स को लेकर की समीक्षा बैठक !

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।
औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में लखनऊ में होने वाले उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के संदर्भ में जिला स्तरीय मीट की तैयारियों की समीक्षा मानस सभागार में की गई। जनपद में जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट 19 जनवरी 2023 को प्रस्तावित हैं।
उपायुक्त उद्योग अधिकारी उत्कर्ष चन्द्र बताया कि अभी तक जनपद में 531 करोड़ के एमओयू साइन हो चुके हैं, जिसमें से लगभग 200 करोड़ एमएसएमई विभाग, 100 करोड सौर ऊर्जा विभाग, उद्यान एवं खाद्य रसद विभाग के 27 करोड एवं अन्य एमओयू शामिल हैं। जिसमें पशुपालन विभाग द्वारा भी 21 करोड से अधिक के एमओयू कराए जा चुके हैं। जिलाधिकारी द्वारा समस्त बैंकर्स को निर्देश दिये कि सभी बड़े उद्यमियों से संपर्क करके निवेश सारथी पर उनका पंजीकरण करवाया जाये। जिससे जनपद की प्रगति और अच्छी दिखाई दे। जनपद में तकनीकी विभाग के अंतर्गत पॉलिटेक्निक का विस्तार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त दो व्यक्तियों द्वारा निजी आईटीआई खोलने के लिए भी प्रस्ताव दिया गया है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा अन्य क्षेत्र जैसे बेसिक शिक्षा,माध्यमिक शिक्षा, उद्यान, रेशम तथा यूपीसीडा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह भी अधिक से अधिक उद्यमियों को प्रोत्साहित करें और जनपद में अधिक से अधिक निवेश करवाएं। इन्वेस्टर मीट के संबंध में 18 जनवरी 2023 को जनपद में एक रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न उद्यमी, व्यापारी तथा विभाग के अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी, समस्त बैंक शाखा प्रबंधक आदि उपस्थित रहें।






