उत्तर प्रदेश

कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के सांसद की वादाखिलाफी को लेकर अधिवक्ता नाराज

तहसील बार एसोसिएशन बिधूना ने चुनाव के बहिष्कार का लिया निर्णय

तहसील के दोनों गेटों पर बहिष्कार का बैनर लगाकर किया प्रदर्शन

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा।
08 अप्रैल 2024

#बिधूना,औरैया।

कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद सुब्रत पाठक द्वारा अधिवक्ताओं से किए गए वायदे को पूरा न किए जाने से नाराज तहसील बार एसोसिएशन बिधूना के अधिवक्ताओं द्वारा कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के मौजूदा सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक के वादा खिलाफी को लेकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का सोमवार को निर्णय लेकर तहसील के दोनों गेटों पर बहिष्कार के बैनर लगाकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एक स्वर में कहा है कि कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद को सुब्रत पाठक द्वारा अधिवक्ताओं से तहसील बार एसोसिएशन बिधूना के लाइब्रेरी के लगभग 4 वर्ष पूर्व 20 लाख रुपए देने का वादा किया गया था लेकिन कई बार पत्र दिए जाने के बावजूद भी सांसद द्वारा यह वादा पूरा नहीं किया गया है। तहसील बार एसोसिएशन बिधूना के अधिवक्ताओं ने कहा है कि कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद एवं भाजपा के वर्तमान प्रत्याशी की वादाखिलाफी को लेकर तहसील बार एसोसिएशन ने लोकसभा चुनाव के पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा तहसील के दोनों मुख्य गेटों पर बहिष्कार के बैनर भी टांग दिए गए हैं वहीं इस मौके पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया गया। इस इस मौके पर तहसील बार एसोसिएशन बिधूना के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह कुशवाह, महामंत्री शमीम अख्तर, पूर्व अध्यक्ष अरविंद दुबे, यादवेंद्र शरण त्रिवेदी, सदन सिंह शाक्य, अमर सिंह सेंगर, जय गोपाल सिंह राठौड़, कुलदीप सिंह कुशवाह, धनपाल सिंह, पूर्व महामंत्री अमरेश सिंह सेंगर, राकेश यादव, सहोदर सिंह यादव, विनोद कुमार, अतुल तिवारी आदि प्रमुख अधिवक्ताओं के साथ जीतू चौहान आदि तमाम प्रमुख लोग मौजूद थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button