लखनऊ

GT~7 रात दिन बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान,बिजली कटौती से रात्रि जागकर काट रहे हैं लोग ! औरया

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र. उप जिला संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।

तमाम प्रयासों के बावजूद बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो रहा है। इस समस्या को लेकर उपभोक्ता जहां मुश्किल में हैं, वहीं बिजली विभाग के अधिकारी मौन साधे हुए हैं। ग्रामीण अंचलों में दिन और रात हो रही अघोषित कटौती व ट्रिपिंग से उपभोक्ता बेहाल हो जा रहे हैं। बार-बार आपूर्ति ठप होने से इन्वर्टर की बैटरी भी ठीक से चार्ज नहीं हो पा रही है। उमस भरी गर्मी से लोग पसीना से तरबतर हो जा रहे हैं। गर्मी और मच्छरों के आतंक से लोगों की नीद हराम हो रही है।ग्रामीण क्षेत्र में 18 से 20 घंटे विद्युत आपूर्ति किए जाने का शेड्यूल निर्धारित है, लेकिन स्थानीय विद्युत उपकेंद्रों से दिन में घंटों आपूर्ति ठप्प कर दी जाती है। इससे उमस भरी गर्मी में लोग हाल परेशान हो जा रहे हैं। इलेक्ट्रानिक दुकानदारों, कामर्शियल उपभोक्ताओं, ई-रिक्शा चालकों के धंधे पर विपरीत असर पड़ रहा। पेयजल की आपूर्ति भी प्रभावित होती है। वहीं सब्जी की खेती पर भी कटौती का असर पड़ रहा। घंटों बिजली गुल रहने से किसान सिंचाई ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। असेनी विद्युत केंद्र से संचालित नोगवा फीडर में अक्सर खराबी के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। चार से पांच घंटे तक विद्युत कटौती किए जाने से चुनिंदा घरों में लगे इन्वर्टर भी जवाब देने लगते हैं। इसके चलते उपभोक्ताओं खासकर बच्चों व बुजुर्गों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस संबन्ध में एसडीओ अनुराग पांडेय ने बताया जल्द बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से की जाएगी।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button