उत्तर प्रदेशलखनऊ

सुंदरकांड व हवन पूजन के साथ मनाया गया नववर्ष

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
कानपुर देहात

कानपुर देहात

भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात भाजपा पार्टी कार्यालय माती में सुंदरकांड एवं हवन का कार्यक्रम संपन्न हुआ अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के 22 जनवरी उद्घाटन के उपलक्ष में यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित किया गया शताब्दियों के बाद भगवान का राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है भारतीय जनता पार्टी भगवान राम के वन गमन के पश्चात आगमन की तरह इसको मानने वाली है कानपुर देहात में आगामी 22 जनवरी की तारीख को जनमानस त्यौहार के रूप में ले रहे हैं इसके लिए कानपुर देहात से 22 जनवरी को कई टीम में अयोध्या में जाने वाली है घर-घर पीले चावल देकर अयोध्या चलने का न्योता भी दिया जा रहा है इस दौरान राजेश तिवारी श्यामसिंह सिसौदिया डॉ सतीश शुक्ला बबलू शुक्ला रेणुका सचान मदन पाण्डेय वंशलाल कटियार परवेश कटियार रामजी गुप्ता बबलू कटियार विकास मिश्र मीडिया प्रभारी आदि रहे ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button