उत्तर प्रदेश

शांति और सौहार्द पूर्ण मनाया गया पावन पर्व होली का त्योहार।

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी , सहार ब्लॉक संवाददाता बृजेश बाथम।
कस्बा कंचौसी, ग्राम ढिकियापुर , डेरा जोगी तथा आस पास के गांव में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष अधिक शांति ,प्रेम और सौहार्द पूर्वक होली का पावन पर्व मनाया गया। मालूम हो कि मुस्लिम भाइयों का पवित्र रमजान का महीना भी चल रहा इस कारण सभी धर्म के लोगो ने रंगों के त्योहार होली का लुफ्त उठाया और एक दूसरे के गले मिलकर शुभकामनाएं और बधाई दी। चुनाव के कारण लगी आचार संहिता के कारण चौराहों और बाजार वाले स्थानों पर भीड़ भाड़ कम नजर आई।लोगो ने एक दूसरे के घर जाकर अबीर,गुलाल से होली खेली और होली पर बने पकवानों का स्वाद लिया। कस्बे में पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनी रही। कस्बे के लोगों में खुशी है । लोगो का कहना है कि इसी प्रकार सभी त्योहार खुशियां लेकर आए और प्रेम ,उल्लास और सौहार्द ढंग से मिलकर हम सभी लोग मनाते रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button