उत्तर प्रदेशलखनऊ

10 माह बाद खाली स्टैंड पर लगी रहे वाटर कूलर

10 महीने बाद लग रहे वाटर कूलर,अगले माह से मिलेगा शीतल जल

दिबियापुर से

दिबियापुर नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में 10 माह पहले वाटर कूलर के लिए खाली स्टैंड लगा दिए गए थे।पूरी गर्मी में खाली स्टेंड लोगों का मुंह चिढ़ाते रहे।लेकिन बाद में इन वाटर कूलर की खरीदारी को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव के बीच आपसी तनातनी हो गई थी।जिससे वाटर कूलर लगने में बहुत विलंब हो गया। अब नगर पंचायत चुनाव के नजदीक आते ही आनन-फानन में नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभी वार्डों में वाटर कूलर लगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वाटर कूलर न लग पाने का ठीकरा पूरा मोनिका उमराव के सिर पर फोड़ दिया। जबकि नगर पंचायत में अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों के बीच काफी गहमागहमी रही थी।जबकि यह आपसी विवाद कह दिया गया था। लेकिन हकीकत कुछ और ही थी। अब चुनाव नजदीक आते ही आनन-फानन में सभी कार्यों का टेंडर दिया जा रहा है। वर्तमान समय में नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल तथा सभासद अपनी अपनी नाकामी छुपाने में लगे हैं ।उसी के एवज में विभिन्न कार्य की रूपरेखा दिखा रहे हैं।
बताते चलें कि नगर पंचायत दिबियापुर में खाली स्टैंड पर वाटर कूलर और टंकी रखवा कर पानी आपूर्ति की फिटिंग शुरू करा दी गई है।नगर पंचायत जल्द ही 30 वाटर कूलर लगा रहा है दिव्यापुर की सभी वार्डों में 2 वाटर कूलर लगने से लोगों को ठंडे पानी की सुविधा अगले माह से मिलेगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button