नन्हे नन्हे छात्राओं का विद्यालय में बाल मेला संसद के कार्यक्रम हुआ संपन्न

कन्नौद, देवास,म.प्र.20/12/2023
——-/—————-
GT-70020
ग्लोबल टाइम्स डिजिटल न्यूज नेटवर्क
रिपोर्टर-राजेन्द्र श्रीवास
कन्नौद/देवास-बाल मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम
शिक्षा व संस्कार के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य के साथ द संस्कार वैली हाई स्कूल में आज सम्मानिया श्रीमती डॉक्टर सीमा -आशीष शर्मा विधायक के मुख्य आतिथ्य , नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती गायत्री-राधेश्याम जाट
एवं गायत्री शक्तिपीठ की वरिष्ठ ट्रस्टी श्रीमती राजकुमारी – कैलाश कुण्डल के विशेष आतिथ्य में बाल मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथियों का स्वागत स्कूल प्राचार्या श्रीमति बीना यादव एवं स्टॉफ द्वारा किया गया।
विद्यालय के नन्हे-मुन्हें बच्चों द्वारा आकर्षक, प्रेरणास्पद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर श्री राधेश्याम जाट नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं अतिथियों
ने विद्यालय के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना कर विद्यालय के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
इस अवसर पर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से श्री रामविलास जाट, श्री सुमेर सिंह फौजी, श्री नितिन राव मराठा, श्री कान्हा जिनोदिया के नेतृत्व में अक्षत कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए विद्यालय परिसर पहुंची। विद्यालय के संचालक श्री रामकरण यादव ने दिव्य कलश की पूजा अर्चना की।
गुरुकुल एकेडमी कुसमानिया के संचालक श्री राधेश्याम यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया गया।
खबर से संबधित विडियो फोटो






