उत्तर प्रदेश

चरस में पकड़ा अभियुक्त निकला पच्चीस हजार का ईनामी !

पुलिस ने कार्यवाही कर भेजा जेल

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा।
17 मार्च 2024

#औरैया।

पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्व अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी अजीतमल राममोहन शर्मा के निर्देशन में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार द्वारा चेेंकिग के दौरान रविवार की सुबह ग्राम जैनपुर एकलव्य पार्क के पास से अभियुक्त विजय प्रताप सिंह उर्फ राजा ठाकुर पुत्र विशुन चन्द्र निवासी अकबर डाढ़ा थाना फफूॅद को 130 ग्राम चरस एवं एक तंमचा जिदा कारतूस सहित गिरप्तार किया है। क्षेत्राधिकारी अजीतमल राममोहन शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि पकड़ा गये अभियुक्त के खिलाफ थाना अजीतमल सहित जिले के अन्य थानो में कई संगीन धाराओं में दस मुकदमें पंजीकृत है। जिसके चलते इसके उपर पच्चीस हजार रुपए का पुरूष्कार भी घोषित किया गया था। उन्होने बताया कि कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया हैं, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button