उत्तर प्रदेश

ओमजी पाण्डेय लोकसभा इटावा क्षेत्र के दिबियापुर विधानसभा के बने सोशल मीडिया एवं हाई टेक अभियान प्रमुख

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता बृजेश बाथम।

लोकसभा चुनाव की तिथियां भले ही घोषित ना हुई हो और अधिसूचना भी जारी न हुई हो । लेकिन भारतीय जनता पार्टी अब हर मोर्चे पर मतदाताओं को अपने पक्ष में साधने का पूरा जतन कर रही है । इसी के चलते पार्टी अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति को मजबूत करने के लिए लोकसभा इटावा के चुनाव के लिए विधानसभा दिबियापुर की नई टीम का गठन कर दिया है ।इसकी विधिवत घोषणा भी कर दी है । भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की लिस्ट जारी कर दी हैं । जिसमे विधानसभा दिबियापुर प्रभारी महेंद्र मिश्रा, विधानसभा संयोजक श्री सरनाम शाक्य, विधानसभा विस्तारक शिव प्रताप प्रताप परमार , मीडिया प्रबंधन प्रमुख अमित चौबे सोशल मीडिया , हाईटेक अभियान प्रमुख ओम जी पाण्डेय एवं समस्त पदाधिकारी की सूची जारी की गई।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button