लखनऊ

लापरवाही : बाइक का ई चालान करते समय पुलिस ने भर दिया कार का नंबर


राजेन्द्र सिंह  ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
कन्नौज : वाहनों के ई चालान में पुलिस की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है बाइक का ई चालान करते समय गुरसहायगंज पुलिस ने भर दिया कार का नम्बर इससे कार का चालान हो गया कार के ई चालान में फोटो बाइक की अपलोड है चालान का कारण बिना हेलमेट है। ठठिया निवासी अनुराग अवस्थी ने बताया कि हमारे पास स्विफ्ट डिजायर गाड़ी है कार खराब होने के कारण हमने तीन जनवरी को कानपुर में एक आटो गैराज में बनने के लिए खडी़ कर दिया था और 20 जनवरी तक गाड़ी वही पर रहीं हैं जिसके पूरे साक्ष्य मेरे पास है इसके बावजूद मेरे मोबाइल पर कार चालान का मैसेज आया जिसको देख कर मै दंग रह गया 1000 हजार का चालान है और बिना हेलमेट के बाइक चलाने का कारण दर्शाया गया है

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button