उत्तर प्रदेश

दो मंदिरों से चोरों ने पीतल के हजारों रुपए कीमत के घंटे किये चोरी

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा।
27 फरवरी 2024

#बिधूना,औरैया।

बीती रात अज्ञात चोरों ने अछल्दा क्षेत्र में दो मंदिरों में धावा बोलकर हजारों रुपए कीमत के पीतल के घंटे चोरी कर लिए हैं जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने फिलहाल इन घटनाओं की जानकारी होने की बात से इंकार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम बंशी में स्थित खेरेश्वर शिव मंदिर पर बीती रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के ताले तोड़कर लगभग 30 किलोग्राम पीतल के 12 घंटे चोरी कर लिए हैं। यही नहीं इसी तरह अज्ञात चोरों ने ग्राम गनौली में सड़क के किनारे बने मां केला देवी मंदिर के भी ताले तोड़कर लगभग 10 किलोग्राम का पीतल का घंटा चोरी कर लिया है। दो मंदिरों में हजारों रुपए की चोरी की हुई इन वारदातों से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

मंगलवार की सुबह बंशी शिव मंदिर कमेटी के सदस्य प्रताप सिंह जब पूजा करने मंदिर गए तो घंटे चोरी देख इसकी सूचना मंदिर की रखवाली करने वाले गिरंद सिंह को दी गई। बाद में घटना की सूचना बंसी प्रधान प्रहलाद शंखवार व गुनौली ग्राम प्रधान यशवंत राव को दी गई। हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर अछल्दा थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया है कि फिलहाल उन्हें इन घटनाओं के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button