उत्तर प्रदेश

श्री खरगेश्वर महादेव बाबा मंदिर दांदामऊ में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव ब्लॉक बीघापुर ग्राम दांदा मउ में श्री खरगेश्वर महादेव बाबा- मंदिर में वार्षिकोत्सव पर संगीत मय श्रीराम चरित मानस का अखंड रामायण पाठ भण्डारा-प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया जिसमें गांव व क्षेत्र वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया आयोजित कार्यक्रम में उन्नाव हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय नेता विमल द्विवेदी ,नगर पंचायत बीघापुर सभासद प्रतिनिधि पत्रकार कुलदीप अग्निहोत्री,नगर पंचायत बीघापुर अध्यक्ष प्रतिनिधि दिलीप बाजपेई, नगर पंचायत बीघापुर के प्रमुख व्यवसाई संजू बाजपेई ने बाबा के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया श्री खरगेश्वर महादेव बाबा मंदिर में वार्षिकोत्सव में आए हुए सभी को संयोजक सोमनाथ पांडे अमरनाथ पांडे पारसनाध पांडे मनोज कुमार पांडे शासकीय अधिवक्ता एस0सी0/ एस0टी0 कोर्ट उन्नाव ने सभी को आभार प्रकट किया

Global Times 7

Related Articles

Back to top button