उत्तर प्रदेशलखनऊ

श्री गहोई वैश्य सेवा समिति का कवि सम्मेलन 3 अगस्त को

राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त की जयंती पर आयोजित होगा कवि सम्मेलन

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
16 जुलाई 2023

#औरैया।

राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती पर श्री गहोई वैश्य सेवा समिति द्वारा कवि सम्मेलन 3 अगस्त को गोपाल वाटिका में शाम 7 बजे से आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी श्री गहोई सेवा समिति के अध्यक्ष विष्णु गहोई, विकास सेठ, अमित सुहाने ने देते हुए बताया कि सुरेश फक्कड़ उन्नाव, दमदार बनारसी बनारस, नीरज पांडे रायबरेली, स्वयं श्रीवास्तव उन्नाव, उत्कर्ष उत्तम बाराबंकी, प्रिया मिश्रा अयोध्या, अजय अंजाम औरैया, गोविंद द्विवेदी औरैया, गीता चतुर्वेदी औरैया, शिवहरे औरैया आदि कवियों द्वारा कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस दौरान श्याम कुमार बरसैया, संजीव रेजा, रामू सोनी, सोनू कनकने, मंगलेश सुहाने, बृजेश बंधु, रामकुमार बरसैया,अनुज बरसैया आदि लोग मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button