अयोध्या

साहब ! कोटेदार ने पैसों के दम पर कोटा करा लिया है बहाल, खुलेआम मनमानी

ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश ।

पिलखावां गांव के करीब आधा सैकडा ग्रामीणों ने मुख्यालय पहुंचकर कोटेदार के खिलाफ की सीडीओ से शिकायत


‌ सोहावल,अयोध्या ।
जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पिलखावां के सैकड़ो ग्रामीण कोटेदार के खिलाफ तहसील सोहावल पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत की, आरोप है कि ग्रामीण कि जब राशन लेने कोटेदार के पास जाते हैं कोटेदार द्वारा उनसे अंगूठा लगवा लिया जाता है और राशन नहीं दिया जाता, जब वह राशन देने के लिए कोटेदार से कहते हैं तो वह उन्हें भद्दी भद्दी गालियां देकर भगा देते और कहते हैं चाहे जहां शिकायत करो जाकर हमारा कुछ नहीं होगा।
ग्रामीणों ने सीडीओ से शिकायत करते हुये यह भी बताया कि पूर्व में घटतौली और अन्य अपराधों के कारण इनका कोटा निरस्त हो चुका था, लेकिन पैसे के दमपर कोटेदार ने इसे बहाल करवा लिया था।
शिकायत कर्ता ग्रामीणों में छोटू, मजनू ,उत्तम , निर्मला ,केवला ,नारायण ,धनपता मंगरु, शंकर, मीरा देवी ,कमला देवी उर्मिला,आरती रिंकी ,उर्मिला ,राम भरोसे ,सोहनलाल ,परिक्रमा ,रेखा प्रभावती, दिनेश ,श्रीचंद, शुभम ,पलटू राम, श्रीराम ,धर्मराज ,सोनू ,दुखना ,दीपू आदि लोग मौजूद रहे ।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button