महाविद्यालय सभागार में वितरित किये गये स्मार्टफोन

स्मार्टफोन पाकर छात्र/छात्राओं के चेहरों पर खुशी के साथ आयी मुस्कान
जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद।
31 जनवरी 2024
#फफूंद,औरैया।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत प्रदेश की उच्च शिक्षा के विभिन्न संकायों व पाठ्यक्रमों में अध्यनरत अंतिम वर्ष के छात्र व छात्राओं को स्मार्टफोन व लैपटॉप से लाभान्वित किया जा रहा है। योजना की इसी श्रृंखला में बुधबार को श्री राधा कृष्ण महाविद्यालय कटरा में स्नातक वीएससी स्तर पर पंजीकृत /पास आउट अंतिम वर्ष के छात्र व छात्राओं को उक्त योजना से लाभान्वित किया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित उपरोक्त योजना के लिए स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन गिरीश चन्द ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की बंदना से पारंपरिक तरीके से किया गया सरकार द्वारा छात्रों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए श्री राधा कृष्ण इष्टर कालेज कटरा के प्रधानाचार्य सुधीर त्रिपाठी ने कहा आज के परिवेश में छात्र जीवन में मोबाइल की सकारात्मक उपयोगिता अव अनिवार्य है। और सकारात्मक व्यक्तित्व निर्माण के लिए परिश्रम के साथ सेवाभावी बनने पर जोर दिया। तथा छात्र-छात्राओं को मन, वचन एवं कर्म से निर्धारित कर्तव्यों को करते हुए सफलता के सोपानों को छूने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य ने छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा खुले आसमान में अपनी ऊंची उड़ान के लिए प्रेरित किया। स्मार्टफोन पाकर छात्र/ छात्राओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यक्रम को युवा पीढ़ी के सपनों को साकार करने वाला बताया। कार्यक्रम के दौरान आकृति त्रिपाठी ने कहाकि उत्तर प्रदेश के अध्यनरत युवाओ के सशाक्तिकरण के लिए स्मार्टफोन वितरण योजना का शुभारभ्भ किया गया है। छात्र छात्रायों को इस फोन के माध्यम से अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाना चाहिए।इस मौके पर शिवम प्रजापति, जुवैर अहमद, आक्रोश चौबे अभिषेक पोरवाल, सुरेश चन्द दुबे, महेन्द कुमार दुबे, कुलदीप अवस्थी सौरभ शुक्ला आदि रहे।