भारत स्काउट और गाइड की बैठक का हुआ आयोजन

स्काउट संबंधी क्रियान्वयन की गतिविधियों पर हुई व्यापक चर्चा
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
19 जनवरी 2024
#औरैया।
भारत स्काउट और गाइड उत्तरप्रदेश जिला औरैया के जिला मुख्यायुक्त /अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह के निर्देश पर कोर कमेटी की आवश्यक बैठक जिला मुख्यालय के मानस सभागार, कलेक्ट्रेट परिसर, ककोर में स्काउट संबंधी गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक औरैया/उपाध्यक्ष एसपी यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमे प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अजीतमल /उपाध्यक्ष जीएस राजपूत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी औरैया/उपाध्यक्ष अनिल कुमार की उपस्तिथि में संपन्न हुई।

बैठक से संबंधित एजेंडा बिंदुओं को जिला सचिव रजनीश कुमार सिंह ने क्रमबद्ध सभी के समक्ष प्रस्तुत किया ,जिसमे बच्चो के प्रगतिशील जांच शिविर, बेसिक, माध्यमिक , सीबीएसई पैटर्न पर चलने वाले विद्यालय में स्काउट संबंधी दलों के पंजीकरण, डीएलएड प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण, सीबीएसई एवं अन्य के लिए बेसिक कोर्स कब मास्टर, फ्लॉक लीडर, स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन शिविर अप्रैल 2024 में आयोजित करने, विगिनर कोर्स आयोजन, प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक कार्यशाला के अप्रैल में आयोजन ,के संबंध में बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला विद्यालय निरीक्षक/उपाध्यक्ष एसपी यादव ने उपरोक्त बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिए एवं जनपद औरैया की कार्ययोजना निर्धारित की गई। बैठक में जिला संस्था से जिला आयुक्त रोवर डा० रवि कुमार प्राचार्य तिलक महाविद्यालय औरैया के प्रतिनिधि के रूप में रोवर प्रभारी राजेश यादव, जिला आयुक्त रेंजर डा० रीना आर्या, जिला आयुक्त स्काउट सुनील कुमार मिश्रा, जिला आयुक्त गाइड अरुणा कुमारी, जिला कोषाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त अरुण कुमार त्रिपाठी, जिला आयुक्त बुलबुल अनुपमा शर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्रीकृष्ण, जिला संगठन आयुक्त प्रदीप कुमार बैठक में मौजूद रहे। बैठक के समापन पर जिला संस्था के पदाधिकारियों के प्रदेश से प्राप्त अधिकार पत्र संस्था के उपाध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी यादव एवं प्राचार्य डायट जीएस राजपूत ने वितरित किये।